मिर्जापुर, जुलाई 2 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कर्नाटक के दावणगेरे में 22 से 30 जून तक हुए राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड व एक ब्रांज मेडल समेत कुल दो मेडल अपने नाम किया। कोच कमलापति त्रिपाठी के अनुसार नरायनपुर स्थित विशेषरपुरमाफी गांव की सलोनी ने 47 किलो ग्रामभार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल ओवर 402.5 किग्राभार उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के तीनों स्टेप्स में सलोनी ने क्रमश: स्कॉट में 165 किग्राभार उठाकर गोल्ड मेडल, बेंच प्रेस 92.5 किग्रा में सिल्वर मेडल और डेडलिफ्ट के 145 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। पहलवान बसाढ़ी गांव के रामफरेश की पुत्री ज्योति सिंह ने पावरलिफ्टिंग में 63 किग्रा भार वर्ग में ओवरऑल ब्रांज मेडल जीतने में कामयाब रही। इसी...