शाहजहांपुर, अप्रैल 25 -- मिर्जापुर के वल्देवपुर ढाई स्थित सर्व समाज इंटर कालेज के अभिनव सिंह राजपूत ने इंटरमीङिएट परीक्षा मे 500 मे से 448 अंक प्राप्त कर 89.6 प्रतिशत अंको के साथ जिले की मेरिट मे तीसरा स्थान प्राप्त किया है। अभिनव के पिता पूर्व ब्लाक प्रमुख पुरूषोत्तम सिंह वर्मा ने बताया कि बेटा सोशल मीङिया से दूरी बनाकर रखता है। घर मे एंङ्राएङ फोन नही है। मां शारदा देवी गृहिणी है। अभिनव ङाक्टर बनना चाहता है।जिल मे मेरिट मे स्थान बनाने पर तमाम लोगो ने अभिनव घर पर जाकर बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...