लखनऊ, दिसम्बर 10 -- पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने बुधवार को खराब प्रदर्शन पर मिर्जापुर के एई आशुतोष कुमार को निलंबित कर दिया। कासगंज के एई को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। इसके अलावा पांच मुख्य अभियंताओं, कानपुर, बांदा, सीतापुर, गोरखपुर व झांसी को चेतावनी दी है। मिर्जापुर के मुख्य अभियंता को निलंबित करने के भी आदेश दिए हैं। विभागीय समीक्षा करते हुए डॉ. गोयल ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे बिजली बिल राहत योजना में तेजी लाएं। अब तक 3,62854 उपभोक्ताओं ने योजना में पंजीकरण करवाया है और इससे 282.91 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। बिजली चोरी के प्रकरणों में 4911 पंजीकरण हुए। अध्यक्ष ने कहा कि कभी बिल न जमा करने वाले और चोरी के प्रकरणों में पंजीकरण में प्रगति धीमी है। उन्होंने बकायेदारों से व्यक्तिगत संपर्क करके उन्हें योजना में शामिल करवाए...