शाहजहांपुर, मई 22 -- मिर्जापुर कस्बे से दर्जनो गांवो को जोङ़ने वाला बहरिया रोङ जलभराव के चलते दलदल मे तब्दील हो गया है। जिससे कस्बा समेत क्षेत्रीय ग्रामीणो को काफी परेशानी का सामना करना पङ़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। मिर्जापुर कस्बे से बहरिया रोङ हरसीपुर, कुनिया , चिकटिया, भरतापुर, पहाङ़पुर , मदुरा, कीलापुर, छत्तरपुर, झपुला. भौंती समेत दर्जनो गांवो को जोङ़ता है।इस मार्ग से रोजाना हजारों लोग आवागमन करते है। मुख्य चौराहे से 200 मीटर दूर कस्बे के ढका मोहल्ले मे नालियां चोक होने तथा जल निकास की सही व्यवस्था न होने से नाले का गन्दा पानी सङ़क पर बह रहा है। सङ़क पर गन्दा पानी बहने से पैदल लोगो का निकलना मुश्किल हो रहा है। छात्र छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। कई लोग पानी मे गिरकर चोटिल हो चुके है। मोहल...