मिर्जापुर, फरवरी 16 -- विंध्याचल (मिर्जापुर), हिन्दुस्तान संवाद। मां विंध्यवासिनी मंदिर के छत पर शनिवार देर रात एक युवक 60 फीट लंबे पाइप में लगाए गए ध्वज के पास पहुंच गया। श्रद्धालुओं ने शोर मचाया तो पुलिस ने किसी तरह उसे नीचे उतारा। बताया जा रहा है कि युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है। मां विंध्यवासिनी मंदिर के गुंबद के बगल लोहे की चार इंच व्यास की पाइप में पताका लगाया गया है। शनिवार की देर रात छत पर बैठकर कुछ श्रद्धालु दुर्गा सप्तसती का पाठ कर रहे थे। इसी बीच विंध्याचल निवासी एक युवक मंदिर पर लगे ध्वज के पास पहुंच गया। वह अपने कपड़े (लुंगी) से ध्वज की सफाई करने लगा। यह देख श्रद्धालुओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वहां मौजूद तीर्थ पुरोहित छत पर पहुंचकर युवक को नीचे उतारने में जुट गए। तब तक पुलिस भी आ गई। पुरोहितों के काफी समझाने के बाद युवक ...