वाराणसी, सितम्बर 16 -- विंध्यवासिनी मंदिर में प्रशासनिक तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप श्री विंध्य पंडा समाज की आमसभा में कई अहम फैसले किए गए विंध्याचल (मिर्जापुर), हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्र 21 सितंबर से शुरू होगा। इसके मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में मंगलवार को श्री विंध्य पंडा समाज की आमसभा में कई अहम फैसले लिए गए। नवरात्रभर गर्भगृह में मां का चरण स्पर्श प्रतिबंधित होगा। तीर्थपुरोहित या श्रद्धालु फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी नहीं कर सकेंगे। समाज के सदस्य ही फोटो-वीडियोग्राफी करेंगे। उन्हें सार्वजनिक किया जाएगा। आमसभा में तीर्थपुरोहितों के लिए जरूरी गाइडलाइन तय की गई। वे अपनी वेशभूषा में रहेंगे। उन्हें अपने पास पहचान पत्र रखने होंगे। वे निर्धारित लाइन में ही अपने यजमानों क...