नवादा, जून 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद के अंगर्तत स्थित मिर्जापुर सूर्य मंदिर क्षेत्र में नल-जल की स्थिति है काफी खराब है। शहर के वार्ड नंबर 13 स्थित इस और आसपास के मोहल्ले के लोग नल-जल की बेहतर व्यवस्था नहीं रहने के कारण पेयजल की परेशानी से दो-चार होने को बाध्य हैं। यह संकट दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। वार्ड स्थित मिर्जापुर, मिर्जापुर महादलित टोला, सूर्य मंदिर और ननौरा रोड आदि प्रमुख मोहल्ले एकसमान नल-जल की समस्या झेल रहे हैं। यह समस्या पेयजल की किल्लत का कारण बनी रहती है। कमोबेश लगभग सम्पूर्ण वार्डवासियों को पेयजल के संकट से जूझने की नौबत बनी हुई रहती है। परेशानी का सबब तो यह है कि पेयजल की समस्या इस भीषण गर्मी में और भी विकराल हो कर रह गयी है। मुश्किल यह भी है कि इसका समाधान स्थायी रूप से निकल नहीं पा रहा है। चा...