मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- राजगढ़। राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार गांव के रेलवे अंडरब्रिज के पास सोमवार की सुबह नवजात शिशु का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। सुबह लगभग आठ बजे नदिहार गांव से कुछ मजदूर खेत में काम करने जा रहे थे। तभी राजगढ़ मधुपुर मार्ग पर बने रेलवे अंडरब्रिज के पास कपड़े में लिपटा खेत में नवजात शिशु का शव दिखाई दिया। मजदूरों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया। राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...