मिर्जापुर, मार्च 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता एसआईटी ने टोलप्लाजा घोटाले में शामिल एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। वह जौनपुर जिले का निवासी है। घोटाले का मुख्य आरोपित इसी के खाते में लगभग 30 लाख रुपये ट्रांसफर किया था। इस मामले में अब तक कुल पांच आरोपित पकड़े जा चुके है। बीते 22 जनवरी को वाराणसी एसटीएफ की टीम देश भर के 42 टोल प्लाजा से 120 करोड़ रुपए के राजस्व चोरी के घोटाले का खुलासा किया था। एसटीएफ ने राजस्व चोरी में प्रयागराज के राजू मिश्रा, मध्यप्रदेश के सीधी जिले के मनीष मिश्रा, जौनपुर के आलोक कुमार सिंह और राजस्थान के सांवन कुम्हावत को गिरफ्तार किया था। घोटाले में शामिल आरोपित टोल प्लाजा पर अलग से साफ्टवेयर लगाकर राजस्व चोरी करते थे। घोटाले में लालगंज के अतरैला गांव स्थित शिव गुलाम टोला प्लाजा भी शामिल था। इस टोला प्लाजा पर अलग से लगा...