मिर्जापुर, मई 7 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के सेमरा बैसुखिया गांव में मंगलवार शाम गंगा में डूबने से मामा-भांजे की मौत हो गई। भांजा जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए यहां ननिहाल आया था। हादसे की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। औराई (भदोही) क्षेत्र में भजईपुर गांव निवासी 18 वर्षीय राजाबाबू मंगलवार को बैसुखिया गांव में अपने नाना हौसिला के घर आया था। उसे उनके पौत्र की जन्मदिन पार्टी में भाग लेना था। शाम चार बजे वह अपने मामा 14 वर्षीय रामकुमार और अन्य साथियों के साथ गंगा स्नान करने गया। बैसुखिया घाट पर नहाते समय वह गंगा में डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में उसका मामा भी गहरे पानी में चला गया। दोनों गंगा में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों को गंगा से बाहर निकलवाया। मं...