वाराणसी, जुलाई 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर पहले टिकट लेने को लेकर हुए विवाद में कांवरियों के समूह ने एक सीआरपीएफ जवान की जमकर पिटाई कर दी। इससे टिकट काउंटर पर अफरातफरी मच गई। आरपीएफ ने तीन कांवरियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। मारपीट में शामिल चार नाबालिगों से टिकट का जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया। आधा दर्जन कांवरियों के खिलाफ रपट दर्ज कर तलाश की जा रही है। मारपीट से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब ब्रह्मपुत्र मेल से बैद्यनाथ धाम जाने के लिए कांवरियों का एक समूह मिर्जापुर स्टेशन के टिकट काउंटर पर पहुंचा। इसी बीच सीआरपीएफ में तैनात देहात कोतवाली क्षेत्र के खुटहा निवासी गौतम कुमार भी टिकट लेने के लिए काउंटर पर पहुंच गए। पहले टिकट लेने के विवाद में कांवरियों की गौतम...