मिर्जापुर, जून 15 -- मिर्जापुर। चौबेटोला के रचित अग्रवाल ने इतिहास रच दिया। जर्मनी में एंड्योरेंस रेस में उन्होंने 'आयरनमैन हंबरिंग जर्मनी खिताब अपने नाम किया। यह पहला मौका है जब पूर्वांचल के किसी खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी सफलता मिली। उन्होंने एक दिन में 180 किमी साइकिलिंग, 42.2 किमी मैराथन और 3.8 किमी तैराकी पूरी की। बचपन से ही उन्होंने गंगा में तैराकी शुरू कर दी थी। इसका फायदा यह हुआ कि उन्होंने कठिनतम स्पर्धा आसानी से जीत ली। बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के रचित ने वर्ष 2005 में 12वीं की परीक्षा पास की। ट्रिपल आईटी प्रयागराज से इंजीनियरिंग की। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की हैदराबाद शाखा में सीनियर इंजीनियर बन गए। मन नौकरी में नहीं लगा। मन-मस्तिष्क में कुछ और ही चल रहा था। उन्होंने आईआईएम कोलकाता से एमबीए...