मिर्जापुर, अगस्त 9 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में गंगा का जलस्तर अब चेतावनी बिंदु से 1.724 मीटर नीचे आ गया है। वहीं गंगा का जलस्तर अब तीन सेमी प्रति घंटे की दर से घट रहा है। गंगा का जलस्तर घटने से बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली है। जिन गांवों से बाढ़ का पानी हट रहा है। उन गांवों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव न कराए जाने से दुर्गंध उठ रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रामक रोग फैलने की संभावना बढ़ गई है। बीते पांच दिनों से गंगा का जलस्तर तेजी से घट रहा है। अब गंगा का जलस्तर 75.00 मीटर हो गया है। यह जलस्तर चेतावनी बिंदु से 1.724 मीटर और खतरे के निशान से 2.724 मीटर नीचे है। गंगा का जलस्तर घटने से बाढ़ प्रभावित 365 गांवों से बाढ़ का पानी लौट कर सीवान में पहुंच गया है। बीते दस दिनों से पानी में डूबे घरों की साफ-सफाई श...