वाराणसी, फरवरी 27 -- मिर्जापुर, संवाददाता। एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को चील्ह थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह को दुष्कर्म का केस दर्ज करने के लिए तीस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम थाना परिसर से आरोपी थानाध्यक्ष को बलपूर्वक अपने वाहन में ले जा कर बैठा दिया। इसके बाद शहर कोतवाली ले आई। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक युवती और युवक कई साल से आपस में मिलते जुलते थे। इसी बीच दोनों में अवैध संबंध हो गया। मामले की जानकारी जब युवती के घरवालों को हुई तो वह चील्ह थाने पर पहुंचे। युवती के मामा ने थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की, लेकिन पुलिस मामले में टाल मटोल करने लगी। युवती के मामा कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। युवती के मामा न...