जमशेदपुर, अगस्त 6 -- राजकीय शोक के बीच मंगलवार को बोड़ाम अंचल के मिर्जाडीह गांव में टाटा स्टील लैंड विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पुलिस के साथ जमीन खाली कराने पहुंच गए। उनके साथ पहुंचे मजदूरों ने तेजी से घेराबंदी के गाड़े गए सीमेंट के पिलर को उखाड़ फेंका। जब तक ग्रामीण वहां पहुंचते, तब तक यह काम पूरा हो चुका था। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो उनकी लैंड विभाग के अधिकारी सुनील सिंह से बहस हो गई। परंतु पुलिस ने हस्तक्षेप कर ग्रामीणों को वहां से हटा दिया। पुलिस के हस्तक्षेप व बड़ी संख्या में टाटा स्टीलकर्मियों की मौजूदगी की वजह से ग्रामीणों का विरोध किसी काम नहीं आ सका। ग्रामीणों का दावा है कि डिमना लेक के पास पूर्व में फुटबॉल मैदान कहे जाने वाल उक्त 14 एकड़ के प्लॉट को सरकार ने गांव के ही 16 लोगों के नाम बंदोबस्त किया है। ग्रामीणों का यह भी...