बगहा, जुलाई 22 -- गर के मिर्जाटोली वार्ड नं. पांच के लोगों को नागरिक सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्हें जलजमाव, साफ-सफाई व सड़कों पर पर्याप्त रोशनी नहीं होने के कारण कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। राजन सिंह व तनवीर हुसैन ने बताया कि नगर निगम घोषित होने के पहले से मिर्जाटोली मोहल्ला उपेक्षा का शिकार है। नगर निगम होने के बाद भी मोहल्ले की स्थिति पुराने जमाने जैसी है। आदित्य कुमार व श्यामसुंदर प्रसाद बताते है कि उनके वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी नहीं है। कूड़े के उठाव में वार्ड नं. पांच के अन्य मोहल्लों की तुलना में उनका मोहल्ला मिर्जाटोली सबसे पिछलेपायदान पर है। वार्ड में कही भी कूड़ा रखने की व्यवस्था नहीं की गयी है। लोग जहां खाली जगह देखते है वहां पर कूड़ा गिरा देते है। जिससे घर वालों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानियों का सामना...