साहिबगंज, मई 6 -- मंडरो। संजीवनी गंगा संस्था ने मंगलवार को मिर्जाचौकी रेलवे स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। मौके पर स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार वर्मा, संजीवनी गंगा के संस्थापक सचिव मोहम्मद अयाज एवं आरपीएफ स्टाफ आदि थे। स्वच्छता अभियान चलाते हुए यात्रियों के बीच बोतल बंद स्वच्छ पेयजल का वितरण किया गया। साथ ही यात्रियों को जागरूक किया गया और माइकिंग कर यात्रियों से अपील किया गया कि स्टेशन परिसर एवं यात्रा करते समय ट्रेनों में साफ-सफाई बनाये रखें और टिकट लेकर ही ट्रेनो में सफर करे। संस्था के मोहम्मद अयाज ने बताया कि बीते साल करीब 20 हजार लीटर स्वच्छ पेयजल का वितरण किया गया था। इस बार 50 हजार लीटर स्वच्छ पेयजल वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्यक्रम 5 जुन विश्व पर्यावरण दिवस तक चलेगा। मौके पर राजीव कुमार,मोहम्मद अयाज,आरपीएफ जवान र...