साहिबगंज, नवम्बर 24 -- मंडरो। मिर्जाचौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने फीता काटकर किया। मौके पर 12 लोगों ने रक्तदान किया। सिविल सर्जन ने कहा कि रक्तदान महादान है । उन्होंने रक्तदाताओं से कहा कि आपका रक्त जरूरतमंदों को देकर जान बचाई जा सकती है। मौके पर रक्तदाता रंजय यादव , इरफान खान, रवि जायसवाल सहित कई रक्तदाता व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...