साहिबगंज, दिसम्बर 14 -- मंडरो। मिर्जाचौकी रेलवे साइडिंग एवं तेतरिया बड़तल्ला गांव के बीच कच्ची सड़क किनारे से एक वृद्ध का शव उसके परिजनों ने बरामद कर उतरी महादेवरण स्थित घर लेकर आ गये। मृतक के पुत्र पंकज चौधरी ने बताया कि उनके पिता शंकर चौधरी शनिवार को रक्सी स्थान गये थे। देर रात घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कहीं पता नहीं चला। रविवार की सुबह ग्रामीणों से जानकारी मिली की तेतरिया रेलवे साइडिंग के बगल में एक शव पड़ा है। सूचना पर परिवारजन पहुंच पहचान की। उसके बाद परिजन उसके शव को लेकर घर आ गये। शंकर चौधरी खजूर व ताड़ पेड़ से ताड़ी निकालने का काम करता था । शनिवार व मंगलवार को रक्सी स्थान जाकर बेचता था। इस संबंध में मृतक की पत्नी नीरा देवी एवं पुत्र पंकज चौधरी का कहना था कि इस घटना में किसी का कोई दोष नहीं है यह एक सामान्य घटना ह...