साहिबगंज, सितम्बर 28 -- मंडरो। प्रखंड मुख्यालय सहित भगैया मिर्जाचौकी, हाजीपुर सहित अन्य जगहों पर शरदीय नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है। शरदीय नवरात के छठे दिन माता के षष्ठ रूप मां कात्यायनी की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से किया।पूजा अनुष्ठान हेतु श्रधालुओं की भीड़ पुजा पंडाल में उमड़ रही है।मिर्जाचौकी बाजार पूजा समिति के द्धारा दुर्गा मंदिर प्रांगन में बंगाल के कारिगरो द्धारा आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया गया है जो श्रधालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।वही पूजा सह मेला में मंदिर प्रांगन के आस पास रंग बिरंगी मिष्ठान की दुकान के साथ साथ खाने पीनी की दुकान भी सज-धज कर तैयार है।पुजा समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने बताया कि मंदिर प्रांगण एवं आस-पास के क्षेत्रो में साफ-सफाई अभियान लगातार चलाया जा रहा है...