साहिबगंज, दिसम्बर 28 -- मंडरो। मिर्जाचौकी क्षेत्र में अवैध लॉटरी टिकट का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। नियम-कानून को ताक पर रखकर यह अवैध धंधा खुलेआम संचालित हो रहा है,जिससे खासकर गरीब और मेहनतकश तबके के लोग आर्थिक रूप से बर्बाद हो रहे हैं।सूत्रों के अनुसार, इस अवैध लॉटरी टिकट कारोबार में मिर्जाचौकी के कई नामचीन लोग शामिल बताए जा रहे हैं।ये लोग थोक विक्रेता के रूप में कार्य करते हुए बड़ी मात्रा में लॉटरी टिकट फुटकर विक्रेताओं को सप्लाई कर रहे हैं।इसके बाद फुटकर विक्रेता रेलवे स्टेशन,बस अड्डा, चाय-पान की दुकानों तथा औद्योगिक क्षेत्र में घूम-घूमकर अवैध लॉटरी टिकट बेच रहे हैं।बताया जा रहा है कि लॉटरी टिकट के झांसे में आकर गरीब मजदूर, दिहाड़ी कामगार और छोटेदुकानदार अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई दांव पर लगा रहे हैं।जल्दी अमीर बनने के सपने में लोग बा...