साहिबगंज, अक्टूबर 10 -- मंडरो। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के मिर्जाचौकी बाजार से थाना पुलिस ने एक नाबालिंग को निरुद्ध किया है। थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव ने बताया कि उक्त नाबालिग पर गांजा तस्करी में शामिल रहने का आरोप है। दरअसल,इस मामले में थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव ने बीते नौ सितम्बर को जय प्रकाश यादव नामक व्यक्ति को 410 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया था । इस मामले में मिर्जाचौकी थाने में केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसी मामले में मिर्जाचौकी पुलिस ने नाबालिग की संलिप्ता होने पर गुरुवार को उसे निरुद्ध कर दुमका बाल सुधार गृह भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...