साहिबगंज, मई 26 -- मंडरो। मिर्जाचौकी-पीरपैंती एनएच 80 गड्ढे में तब्दील होकर दुर्घटना को दावत दे रहा है। मिर्जाचौकी रेलवे फाटक से लेकर खनन चेकनाका तक एनएच का हाल बेहद खास्ता है। उससे आगे भी एनएच खस्ताहाल में है । एनएच पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आये हैं। एनएच की हालत ऐसी हो चुकी है कि हल्की बारिश में भी जगह-जगह बने गड्ढे में जल जमाव हो जाने से दो व चार पहिया वाहनों को आवागमन करने में सबसे अधिक परेशानी होती है। ट्रक चालकों को भी परेशानी हो रही है। सड़क का अंदाजा नहीं मिलने से कई वाहन दुर्घटना का शिकार हो चुका है। वर्तमान में सड़क कीचड़मय हो गया है। इससे राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। राहगीरों को भी सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। इधर, आसपास के दुकानदारों का कहना था कि सड़क की दुर्दशा के चलते हम लोगों का दुकानदारी भी चौपट हो गया है। इस कार...