गिरडीह, सितम्बर 29 -- जमुआ, प्रतिनिधि। शनिवार रात मिर्जागंज बदडीहा दुर्गा मंडप परिसर में बच्चियों का विशेष धमाल मचा था। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों की बच्चियों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया। कोई छठ पूजा की प्रस्तुति को जीवंत की तो कोई ऑपरेशन सिंदूर को जिंदा किया। कोई रवींद्र संगीत पर मां की आराधना की तो किसी ने मोबाइल के उपयोग और दुरुपयोग को समझाया, तो किसी ने बताया कि नारी अब किसी से कम नहीं है तो किसी ने बाल विवाह के अभिशाप को दिखाया, किसी ने राधा कृष्ण के अभिनय को जीवंत किया तो किसी ने खाटू श्याम जी का दर्शन भी कराया। क्षेत्रीय विद्यालयों में डिस्कवरी पब्लिक स्कूल, होली विजन इंटरनेशनल स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, संत अरबिंदो कॉन्वेंट, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, इंपीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग की छात्राओं ने रातभ...