गिरडीह, दिसम्बर 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शायर मिर्ज़ा ग़ालिब के यौमे पैदाइश पर शनिवार रात फरोग ए अदब ने पेसराबहियार में कवि सम्मेलन किया। जिसकी अध्यक्षता संरक्षक हाजी मश्कूर मिकेश ने की और संचालन सेक्रेटरी सरफराज चांद ने किया। सम्मेलन की शुरुआत यूथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदधारक इमामउद्दीन, बिलाल हुसैनी, मोहम्मद सोहेल नगर और हाफिज अब्दुल करीम को माला पहनाकर सम्मानित किया। जिसके बाद शायरों ने दिल को छू लेने वाले मिर्जा गालिब की शायरी व कविता पढ़ी। शायरों में तसव्वुर वारसी, शमीम अख्तर शमीम, सलीम परवाज़, अकरामुल हक़ वली, निज़ामुद्दीन ज़हूरी, जावेद हुसैन जावेद, राशिद जमील, हाफिज अब्दुल करीम और नसीम क़ादरी नसीम थे। इसके पूर्व वक्ताओं ने मिर्ज़ा गालिब की जीवन पर प्रकाश डाला। मौके पर राजेश सिन्हा, मुख्तार हुसैनी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...