प्रयागराज, मार्च 8 -- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आरपीएफ की महिला विंग को और सशक्त बनाने की पहल की गई। ट्रेनों में एस्कार्ट करने एवं स्टेशनों पर ड्यूटी के दौरान अब आरपीएफ की महिला विंग मिर्च स्प्रे से लैस रहेगी। किसी भी विषम परिस्थिति में वह प्रभावी ढंग से कार्रवाई करेगी। महिला दिवस के मौके पर रेलवे बोर्ड में आदेश जारी किया। इसे अब उत्तर मध्य रेलवे के सभी रेलवे स्टेशनों पर लागू किया जाएगा। प्रयागराज जंक्शन पर आरपीएफ थाने में 21 महिला सिपाहियों की पोस्टिंग है। इनकी तैनाती न केवल प्रयागराज जंक्शन परिसर बल्कि ट्रेनों में एस्कार्ट करने के लिए भी लगाई जाती है। इस महिला विंग को अब और ज्यादा प्रभावशाली बनाया जाएगा। उनको आधुनिक हथियारों से लैस किया जाएगा जो जानलेवा तो नहीं लेकिन आपातकाल परिस्थिति में कारगर साबित होगा। महिला विंग को मिर्च स्प्रे क...