मोदीनगर, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद के मोदीनगर में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। यहांगोविंदपुरी कॉलोनी में सुबह दुकान खोलते समय सर्राफा व्यापारी गिरधारी लाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके अलावा आरोपी ने तमंचे से फायरिंग भी की। गोली चलाने वाले आरोपी को आसपास मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी गिरधारी लाल की मेन मार्केट में 'गिरधारी लाल एंड सन ज्वेलर्स' के नाम से दुकान है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे गिरधारी लाल अपनी दुकान खोल रहे थे। जैसे ही उन्होंने दुकान का शटर उठाया, तभी पैदल आए एक युवक ने अचानक उन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। आरोपी ने तमंचे से फायरिंग भी की। दूसरी गोली चलाने वाला था, तभी आसपास के लोगों ने उसे दबोच लिया। ग़ाज़ियाबाद के मोदीनग...