बरेली, मई 19 -- थाना हाफिजगंज क्षेत्र में रविवार सुबह खेत में मिर्च तोड़ने गई एक किशोरी के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया। घटना के बाद किशोरी का भाई अपनी पीड़ित बहन को लेकर थाना पहुंचा। पुलिस ने देर शाम आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविवार सुबह थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी चचेरी-तहेरी बहन खेतों में मिर्च तोड़ने गई थीं। इस दौरान एक किशोरी पास के खेत में शौच के लिए चली गई। पीछे से गांव का ही हरवीर नाम का युवक वहां आ गया। आरोप है कि उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। किशोरी के चीखने पर उसकी चचेरी बहन वहां आ गई और बहन को छुड़ाने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की। किशोरी दौड़कर सीधे अपने घर पहुंची और किशोरी के भाई को पूरी घटना बताई। भाई आनन फानन खेत पहुंचा और आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन किसी तरह आरोपी खुद को छुड़ाकर फर...