रामपुर, अप्रैल 15 -- खेत पर मिर्च तोड़ने गई एक महिला के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि घर में खड़ीं दो बाइकें जलकर पूरी तरह राख हो गईं। वहीं, घर में रखी करीब बीस हजार रुपये की नगदी भी गायब हो गई है। जिससे चोरी की आशंका जताई जा रही है। पीड़ित महिला ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चौकी क्षेत्र के गांव मानपुर उत्तरी निवासी महिला सुनीता पत्नी धर्मेंद्र का घर साप्ताहिक बाजार के निकट है। सोमवार की सुबह महिला खेत पर मिर्च तोड़ने गई थी। आरोप है कि वह खेत पर काम कर रही थी तभी किसी ने घर में आग लगा दी। गांव के लोगों द्वारा आग लगने की जानकारी पर महिला खेत से भागकर घर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में मदद की लेकिन तब तक दोनों बाइकें पूरी तरह जल चुकी थीं...