कटिहार, जुलाई 13 -- समेली। पोठिया थाना क्षेत्र के लालचंद खैरा ग्राम निवासी एक व्यक्ति ने एक बीघा में लगे मिर्च का पौधा को नुकसान कर देने को लेकर पोठिया थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। लालचंद खैरा वार्ड संख्या 13, निवासी सरोज मंडल थाना पोठिया जिला कटिहार ने लिखित आवेदन में लिखा है कि मेरे पिता का गांव के ही एक व्यक्ति से बहस हुआ था। 11 जुलाई 2025 की रात दस बजे में मेरे खेत में मिर्च फसल का पौधा तोड़ मरोड़ कर पूरा नुकसान कर दिया है। 12 जुलाई की सुबह में खेत गए तो सीता यादव का दो भैंस और एक गाय मेरे खेत में चर रहा था और फसल को मवेशी खा रहा था। नुकसान भी हो गया था। सीता यादव का मवेशी चरते रहा मवेशी को पकड़े तो वह हमसे बहस करने लगा और मेरे हाथ से मवेशी छुड़ाने लगा और हमें और मेरे पिता को धमकी दिया कि तुम्हारा फसल चढ़ाएंगे क्या कर ले...