नई दिल्ली, फरवरी 9 -- तीखा-चटपटा खाना काफी सारे लोगों की पसंद होती है। लेकिन कई बार गलती से ज्यादा तीखा खा लेते हैं या डायरेक्ट मिर्ची ही खा लेते हैं। जिससे ना केवल मुंह जलने लगता है बल्कि ये तीखापन पेट में भी जलन होने लगती है। कई बार तो मिर्च का तीखापन कान में भी महसूस होता है और आंख से पानी निकलने लगता है। मुंह में हो रही तीखेपन की जलन को कम करने के लिए इन चीजों को खाएं। ये तेजी से मुंह में लग रहे तीखेपन को कम करता है। दरअसल, मिर्ची ज्यादा खा लेने से मिर्च में मौजूद कैपेचिन नाम का केमिकल निकलता है। तो टिश्यूज के संपंर्क में आता है तो बर्निंग सेंसेशन शुरू हो जाते ही और जीभ जलने लगती है। मिर्च के तीखेपन को कम करने के लिए इन चीजों को खाएं।नींबू पानी पिएं नींबू का रस एसिडिक प्रॉपर्टी लिए होता है। जब खाने के दौरान कभी ज्यादा मिर्च मुंह में च...