बांका, नवम्बर 24 -- धोरैया (बांका), संवाद सूत्र। बांका जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत करहरिया पंचायत के रब्बीडीह गांव के बगल से बहने वाली मिर्चीनी नदी आज भी सरकार के विकास के दावों पर सवाल खड़ा करती नजर आती है। आजादी के 78 वर्ष बाद भी इस नदी पर स्थायी पुल का नहीं बन पाना ग्रामीणों के लिए भारी परेशानी का कारण बना हुआ है। करीब छह हजार की आबादी वाला यह गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है और नदी पर पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा के जीवन में कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मिर्चीनी नदी पर पुल नहीं होने का सबसे अधिक असर गांव के छात्रों और रोजी-रोजगार करने वालों पर पड़ता है। स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को हर दिन नदी पार कर पढ़ाई के लिए जाना एक चुनौती बन चुका है। बारिश के मौसम में यह जोखिम और भी बढ़ जाता है, ...