गाजीपुर, मई 1 -- गाजीपुर (दिलदारनगर)। क्षेत्र के मिर्चा पेट्रोल पंप से सेन्दुरा माइनर सम्पर्क मार्ग की स्थिति खराब हो गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों लोग और स्कूली बच्चे प्रतिदिन गुजरते हैं। बारिश के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है। गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों को पैदल चलने में कठिनाई होती है। स्कूली वाहनों के लिए यह रास्ता सुरक्षित नहीं रह गया है। कई बार बच्चे गिरकर चोटिल हो चुके हैं। यह सम्पर्क मार्ग दिलदारनगर जबुरना देवैथा गांव होते हुए बिहार राज्य को जोड़ता है। इस पर गांव के मनोज कुमार, रामरती देवी, सन्तोष कुमार, सुरेन्दर, तबरेज, हिसामुद्दीन, अनवारुल, शाहिद ने बताया कि वाहन चालकों ने कई बार प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सड़क की मरम्मत में देरी से दु...