चंदौली, मई 9 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चौकी अंतर्गत भलेहटा गांव में पोल्ट्री फार्म के पास शुक्रवार को मजदूरों से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें आठ महिलाएं घायल हो गई। सभी मजदूर महिलाएं खेत में वाहन में सवार होकर मिर्चा तोड़ने जा रही थी। सभी को पुलिस और ग्राम प्रधान के सहयोग से चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया। जिसमें चार की हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पिकअप पलटते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। भलेहटा गांव की रहने वाली दर्जनों महिलायें पिकअप पर सवार होकर परसिया गांव में किसान के खेत में मिर्चा तोड़ने जा रही थी। भलेहटा में ही पिकअप चालक की लापरवाही से एक पोल्ट्री फार्म के पास पिकअप पलट गयी। जिसम...