खगडि़या, दिसम्बर 1 -- बेलदौर, एक संवाददाता। बलैठा पंचायत के ढांढ़ी गांव निवासी मोहम्मद उस्मान मियां की पत्नी रजिया खातून ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर सशस्त्र लैश हो कर खेत में लगे मिर्च, बैंगन एवं मटर की फसल को जोत कर बर्बाद कर देने की शिकायत की है। घटना शनिवार के देर रात 11 बजे की बताई जा रही है। आवेदिका के मुताबिक नामजद बनाए गए सभी अभियुक्त शस्त्र से लैस हो कर सब्जी एवं दलहन के फसल को ट्रैक्टर से जोत कर बर्बाद कर दिया। आवेदन में इसके एक सप्ताह पहले मवेशी बथान पर रात में नामजदों के द्वारा आग लगा देने की बात बताई गई है। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...