वाराणसी, अक्टूबर 28 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। आईएमएस बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग के प्रो. विजयनाथ मिश्रा ने कहा कि काशी में पहली बार भारतीय न्यूरोलॉजिकल एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन होगा। इसमें पर्किंसन, मिर्गी, लकवा जैसी बीमारियों के इलाज के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर मंथन होगा। 32वां वार्षिक सम्मेलन आईएएनकॉन-2025 होटल ताज में 29 अक्तूबर से दो नवंबर तक आयोजित है। पहले दिन विभिन्न वर्कशॉप होंगी। औपचारिक उद्घाटन 30 अक्तूबर को होगा। बीएचयू के जनसंपर्क कार्यालय में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पांच दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में पर्किंसन, मिर्गी, लकवा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), बोटोक्स थेरेपी और न्यूरोलॉजी में उभरती बीमारियों पर विस्तृत चर्चा होगी। उद्घाटन समारोह देश की वीरता और साहस के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर के जांबाज जवा...