इटावा, जुलाई 3 -- यूपी के इटावा के जसवंतनगर क्षेत्र में एक कथा व्यास की पिटाई का मामला सामने आया था। जिसमें ग्रामीण उसके साथ गाली-गलौज करते हुए पीटा था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अब एक और वीडियो सुर्खियों में है जिसमें ग्रामीणों के बाद पुलिस भी डंडे बरसाते हुए नजर आ रही है। दरअसल बाबा मिर्गी का मरीज है। घटना के दिन भी मिर्गी का दौरा आने के कारण जमीन पर गिर पड़ा था और ग्रामीणों ने उसे नशेड़ी समझकर पीट दिया था। ये मामला जसवंतनगर क्षेत्र के जनकपुर गांव का है। जानकारी के मुताबिक गांव के एक शख्स को भागवत कथा करानी थी। कथा टूंडला क्षेत्र के भागवताचार्य को सुनानी थी। टूंडला के पंकज उपाध्याय का कहना है कि वह 16 जून को नारियल देकर लौट रहा था। इस दौरान मिर्गी का दौरान आने के कारण एक जमीन पर गिर पड़ा था। गांव के लोगों ने उसे नशेड़...