गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय मिर्गी दिवस (17 नवंबर)- देसी नुस्खों के बजाए नियमित इलाज से ठीक हो सकती है मिर्गी - जिला अस्पतालों में हर साल 1000 से 1200 मरीज पहुंच रहे गाजियाबाद, संवाददाता। मिर्गी ऐसी बीमारी है, जो किसी भी उम्र में हो सकती है। जिले के सरकारी अस्पतालों में हर साल एक हजार से 1200 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। एमएमजी और संयुक्त जिला अस्पताल में मिर्गी के मरीजों की स्थिति जानने के लिए सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है। हालांकि ईजी नामक टेस्ट के लिए मरीजों को रेफर किया जाता है। आपने सड़क पर चलते हुए व्यक्ति के अचानक जमीन पर गिरने और शरीर ऐढ़ने के साथ मुंह से झाग निकने की घटना को देखा होगा। इस बीमारी को मिर्गी का दौरा कहा जाता है। 13 नवंबर को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय मिर्गी दिवस मिर्गी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और गलत धारणा...