आगरा, नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर सोमवार को न्यूरोलाजिकल सोसायटी आगरा और यूपी-यूके न्यूरोसाइंस सोसायटी से जुड़े डाक्टर लोगों को मिर्गी, उसके कारण और इलाज के बारे में बताएंगे। डा.अरविंद अग्रवा, डा.आलोक अग्रवाल ने बताया कि शहर के जाने-माने न्यूरो फिजीशियन और सर्जन अपने-अपने क्लीनिक, अस्पताल पर दिन भर मरीजों और उनके तीमारदारों को जागरूकता के पत्रक बाटेंगे। डा.संजय गुप्ता, डा.विनय अग्रवाल ने बताया कि शाम को 6 बजे एमजी रोड स्थित होटल में जागरूकता सेमिनार का आयोजन होगा। इसमें पब्लिक इंटरेक्शन के जरिए लोगों को मिर्गी और दौरे से संबंधित बीमारियां और उनके इलाज के बारे में जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...