उन्नाव, जून 7 -- मोहान। लड़के के मिर्गी का दौरा पड़ने की बात कह कर लड़की पक्ष के लोगों ने तिलक चढ़ाने गांव आने से इंकार कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन लड़की के गांव पहुंचे और पंचायत होती रही। बात न बनने पर लड़के के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के बहरौली जहांनपुर गांव के रहने वाले शिव कुमार के तेईस वर्षीय बेटे सहज राम की शादी लखनऊ के रहीमाबाद के चिहुटा गांव निवासी युवक की बेटी से तय हुई थी। छह जून को घर पर तिलक का कार्यक्रम था। लड़के के घर पर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। डीजे पर फूफा और बुआ डांस कर रहे थे और रिश्तेदारों को खाना खिलाने के लिए तैयारियां भी चल रही थीं। इसी दौरान रात करीब 9 बजे लड़की के पिता का फोन आया। उन्होंने कहा कि लड़के को मिर्गी का दौरा आता है इसीलिए वह तिलक के लिए नहीं आएंगे। य...