गिरडीह, दिसम्बर 12 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के बड़कीटांड़ पंचायत के बड़कीटांड़ गांव निवासी मौलाना मुमताज का 19 वर्षीय पुत्र आफताब अंसारी की मौत गुरुवार को नदी में नहाने के क्रम में हो गई। बता दें कि आफताब अंसारी मिर्गी का मरीज था। उसे मिर्गी का दौरा पड़ता था। जानकारी के अनुसार, आफताब अंसारी गुरुवार को घर से दूर स्थित एक किलोमीटर स्थित नदी में नहाने गया था। इसी क्रम में उसको मिर्गी का दौरा उठा और वह नदी में डूब गया। घटना को देखकर मवेशी चरा रहे चरवाहों ने घटना की जानकारी उसके घर वालों को दी। सूचना पर युवक के परिजन और गांव वाले पहुंचे तब-तक युवक की मौत हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...