सोनभद्र, दिसम्बर 7 -- मिर्गी आने से नाले में डूबकर बालिका की मौत डाला, हिंदुस्तान संवाद। हाथीनाला थाना क्षेत्र के बेलहत्थी ग्राम पंचायत के कोड़रा गुढ़ीया नाले में मिर्गी आने की वजह से गिरकर डूबने से बच्ची की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हाथीनाला थाना क्षेत्र के बेलहत्थी गांव के टोला कोडरी रामसूरत पुत्र शिवनाथ ने बताया कि रविवार की दोपहर उनकी 14 वर्षीय पुत्री जानकी घर से दूर सौ मीटर कोड़रा गुढ़ीया नाले में नहाने गई थी। नहाते के दौरान मिर्गी की बीमारी से ग्रसित थी। नहाने समय उसे मिर्गी आ गई और वह नाले में डूब गई। इससे उसकी डूबने से मौत हो गई। हाथीनाला थाना प्रभारी एसपी सिंह ने बताया पिता के माध्यम से मिले तहरीर के आधार पर बालिका के शव को कब्जे में लेकर पंचनाम...