आदित्यपुर, फरवरी 21 -- गम्हरिया, संवाददाता। आरआईटी थाना अंतर्गत मिरुडीह की वनभूमि पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वाले 30 अतिक्रमणकारियों को विभाग ने नोटिस जारी किया गया है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ वर्ष 2016-17 में ही विभागीय न्यायालय में मामला दर्ज किया गया था। समाहर्ता सह वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी की ओर से जारी नोटिस में अतिक्रमणकारियों को 22 फरवरी की सुबह 11 बजे समाहर्ता के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं, निर्धारित तिथि को शामिल नहीं होने पर एकतरफा कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें किरण मुंदुईया, साकरो किस्कू, जय सिंह जारिका, मांगू बंकिरा, कोलाय होनहागा, बबलू बानरा, अमर सिंह जारिका, सुकलाल मार्डी, बिरसा टुडू, सुनील मुंडा, सुरेश बोदरा, याकूब बिरूली, ...