नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस में भारतीय दृष्टिकोण से इतिहास का पुनर्निर्माण पर शैक्षणिक परियोजना की शुरुआत की गई। परियोजना की शुरुआत करते हुए मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा प्रो. मधु किश्वर ने बताया कि परियोजना पूरी तरह से किश्वर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा वित्त पोषित होगी। प्राचार्य प्रो. बिजयालक्ष्मी नंदा ने कहा कि यह पहल देश भर के विद्वानों और नागरिकों के लिए इतिहास में शोध का अवसर मुहैया कराएगा। परियोजना के अंतर्गत एक वार्षिक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें दो विषयों पर शोध आधारित निबंध आमंत्रित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...