एटा, अगस्त 24 -- एटा/मिरहची। वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की 194 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य शोभायात्रा कस्बा मिरहची से निकाली मारहरा तक निकाली गई। जिसमें लोधी समाज के साथ पूर्व एटा सांसद के अलावा सदर एवं मारहरा विधायक ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। बैंड बाजे डोले झांकियों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा में भगवा ध्वज लेकर भारत माता एवं क्रांतिकारी अवंतीबाई लोधी के जमकर जयघोष लगाए गए। वीरांगना रानी अबंतीबाई जयंती पर कस्बा, ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। कासगंज रोड़ स्थित पशु पेठ से रानी अबंतीबाई की शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व एटा सांसद राजवीर सिंह, विशिष्ट अथिति मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, एटा विधायक विपिन डेविड वर्मा, विधायक हरिओम वर्मा, विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने अबंतीबाई लोधी की प्रतिमा पर दी...