एटा, सितम्बर 13 -- फर्रुखाबाद थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव आसपुर निवासी राम विकास पुत्र अषनेश अपने दोस्ता के साथ बाइक पर सवार होकर थाना मारहरा क्षेत्र के गांव क्वातगंज बुआ घर के जा जा रहे थे। शुक्रवार की रात करीब नौ बजे वह हजारा नहर के पास पहुंचे थे कि इसी समय बाइक सवार सवार होकर आए लुटेरों ने तमंचा दिखाकर रोक लिया। बदमाशों ने उनसे आपचे बाइक, मोबाइल फोन लूट लिया। घटना को अंजाम देते हुए बदमाश धमकी देते हुए फरार हो गए। लुट के बाद कुटैना गांव के पास पहुंच गए। यहां से किसी का फोन लेकर डायल 112 से पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच गई। रात्रि में ही एएसपी राजकुमार, सीओ सदर संजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। थाना पुलिस सुबह से ही कस्बा मिरहची की दुकानों व विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी ...