एटा, नवम्बर 16 -- मिरहची। रविवार को एटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मिरहची चौराहे पर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे चौराहे पर लगा हाईमास्ट लाइट टॉवर भी ध्वस्त हो गया। टॉवर 33 केवी लाइन के ऊपर गिर जाने से कस्बा की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि राजस्थान नंबर का ट्रक पत्थर लेकर एटा की ओर से कासगंज की ओर जा रहा था, तेज गति से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर और चौराहे पर लगी लाइट के टॉवर से टकरा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...