बिहारशरीफ, अगस्त 13 -- मिरदाहाचक गांव में खेत बने तालाब, सैकड़ों बीघा धान की फसल पानी में डूबी बांध में निकासी की व्यवस्था न होने से बढ़ी किसानों की पीड़ा अपनी लागत से पानी निकालने को मजबूर है किसान फोटो: धान हरनौत: हरनौत के मिरदाहाचक गांव के खंधे में पानी में डूबी धान की फसल। हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में पिछले सप्ताह हुई मूसलाधार बारिश किसानों के लिए आफत बनकर बरसी है। पोआरी पंचायत के मिरदाहाचक गांव समेत कई इलाकों में लगभग पांच सौ बीघा से अधिक में लगी धान की फसल पानी में डूब गई है। जिससे किसानों की सालभर की मेहनत और पूंजी पर पानी फिरने का खतरा मंडरा रहा है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि 9 किलोमीटर लंबे बांध में पानी निकासी के लिए एक भी शटर नहीं है। जिससे खेत तालाब बन गए हैं। मिरदाहाचक गांव के किसान सतीश कुमार, चंदन पासवान, रंजन कु...