चम्पावत, अगस्त 5 -- लोहाघाट। बाराकोट के मिरतोली गांव में पीएमजीएसवाई ने भू अधिग्रहण प्रभावितों के लिए मुआवजा वितरण शिविर का आयोजन किया। मिरतोली में आयोजित शिविर में पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता पंकज नेगी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने प्रभावित काश्तकारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया और मुआवजा हस्तांतरण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीणों को मुआवजा प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए जागरूक किया गया। सहायक अभियंता ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ शीघ्र शिविर में उपस्थित होकर प्रक्रिया पूरी करें, ताकि समय पर लाभ प्राप्त हो सके। जिले में मुआवजा वितरण को गति देने के लिए विभिन्न गांवों में प्रतिदिन ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान अपर अभियंता दीपिका बिष्ट, रमेश राम मौजूद र...