भागलपुर, जुलाई 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जमीन बेचने के नाम पर 80 लाख की धोखाधड़ी और जान मारने की धमकी के आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई जारी है। आरोपी राजकुमार रंजन मोजाहिदपुर के मिरजानहाट मोहल्ले का रहने वाला है। रविवार को लोदीपुर थाना की टीम मोजाहिदपुर थाना के सहयोग से आरोपी के घर पहुंची। लेकिन रविवार को कुर्की की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी। पुलिस सूत्र ने बताया कि आरोपी का घर काफी बड़ा है। चल संपत्ति भी अधिक है। जिसके कारण समय लग रहा है। सोमवार को भी कुर्की की कार्रवाई जारी रहेगी। बीते शनिवार को कोर्ट की तरफ से आरोपी के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी हुआ था। बता दें कि आरोपी राजकुमार रंजन पर जोगसर निवासी विनय राय और मोजाहिदपुर के सिंकदरपुर निवासी रवि कुमार से 80 लाख रुपये ठगी करने का आरोप था। आरोपी ने दोनों को लोदीपुर इलाके में जमीन देने...